गृहारम्भ
( १ ) गृहारम्भ और गृहप्रवेशके समय कुलदेवता, गणेश, क्षेत्रपाल, वास्तुदेवता और दिक्पतिकी विधिवत् पूजा करे । आचार्य, द्विज और शिल्पीको विधिवत् सन्तुष्ट करे । शिल्पीको वस्त्र और अलंकार दे । ऐसा करनेसे घरमें सदा सुख रहता है ।
जो मनुष्य सावधान होकर गृहारम्भ या गृहप्रवेशके समय वास्तुपूजा करता है, वह आरोग्य, पुत्र, धन और धान्य प्राप्त करके सुखी होता है । परन्तु जो मनुष्य वास्तुपूजा करता है, वह आरोग्य, पुत्र, धन और धान्य प्राप्त करके सुखी होता है । परन्तु जो मनुष्य वास्तुपूजा न करके नये घरमें प्रवेश करता है, वह नाना प्रकारके रोग, क्लेश और संकट प्राप्त करता है ।
( २ ) मेष, वृष, कर्क, सिंह, तुला, वृश्चिक, मकर और कुम्भ - इन राशियोंके सूर्यमें गृहारम्भ करना चाहिये । मिथुन, कन्या, धनु और मीन - इन राशियोंके सूर्यमें गृह - निर्माण आरम्भ नहीं करना चाहिये ।
मेष
राशिके सूर्यमें गृहारम्भ करनेसे शुभ फलकी प्राप्ति होती है ।वृष
राशिके सूर्यमें गृहारम्भ करनेसे धनकी वृद्धि होती है ।मिथुन
राशिके सूर्यमें गृहारम्भ करनेसे मृत्यु होती है ।कर्क
राशिके सूर्यमें गृहारम्भ करनेसे शुभ फलकी प्राप्ति होती है ।सिंह
राशिके सूर्यमें गृहारम्भ करनेसे सेवकोंकी वृद्धि होती है ।कन्या
राशिके सूर्यमें गृहारम्भ करनेसे रोग होता है ।तुला
राशिके सूर्यमें गृहारम्भ करनेसे सुख होता है ।वृश्चिक
राशिके सूर्यमें गृहारम्भ करनेसे धनकी वृद्धि होती है ।धनु
राशिके सूर्यमें गृहारम्भ महान् हानि होती है ।मकर
राशिके सूर्यमें गृहारम्भ करनेसे धन प्राप्त होता है ।कुम्भ
राशिके सूर्यमें गृहारम्भ करनेसे रत्नलाभ होता है ।मीन
राशिके सूर्यमें गृहारम्भ करनेसे रोग तथा भय होता है ।( ३ ) अश्विनी, रोहिणी, मृगशिरा, पुण्य, उत्तराफाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाती, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, उत्तराषाढा़, श्रवण, उत्तराभाद्रपद और रेवती - ये नक्षत्र गृहारम्भमें श्रेष्ठ माने गये हैं ।
( ४ ) शुक्लपक्षमें गृहारम्भ करनेसे सुख और कृष्णपक्षमें गृहारम्भ करनेसे चोर - डाकुओंसे भय होता है ।
(५ ) चैत्र, ज्येष्ठ, आषाढ़, भाद्रपद, आश्विन, पौष और माघ - ये मास गृहारम्भके लिये निषिद्ध कहे गये हैं । वैशाख, श्रावण, कार्तिक, मार्गशीर्श और फाल्गुन - ये मास गृहारम्भके लिये उत्तम कहे गये हैं ।
चैत्र
मासमें गृहारम्भ करनेसे रोग और शोककी प्राप्ति होती है ।वैशाख
मासमें गृहारम्भ करनेसे धन - धान्य, पुत्र तथा आरोग्यकी प्राप्ति होती है ।ज्येष्ठ
मासमें गृहास्थ करनेसे मृत्यु तथा विपत्ति प्राप्त होती है ।आषाढ़
मासमें गृहारम्भ करनेसे पशुओंकी हानि होती है ।श्रावण
मासमें गृहारम्भ करनेसे पशु धन और मित्रोकी वृद्धि होती है ।भाद्रपद
मासमें गृहारम्भ करनेसे मित्रोंका ह्लास, दरिद्रता तथा विनाश होता है ।आश्विन
मासमें गृहारम्भ करनेसे पत्नीका नाश, कलह तथा लड़ाई - झगड़ा होता है ।कार्तिक
मासमें गृहारम्भ करनेसे पुत्र, आरोग्य एवं धनकी प्राप्ती होती है ।मार्गशीर्ष
मासमें गृहारम्भ करनेसे उत्तम भोज्य - पदार्थोंकी तथा धनकी प्राप्ति होती है ।पौष
मासमें गृहारम्भ करनेसे चोरोंका भय होता है ।माघ
मासमें गृहारम्भ करनेसे अग्निका भय होता है ।फाल्गुन
मासमें गृहारम्भ करनेसे धन तथा सुखकी प्राप्ति और वंशकी वृद्धि होती है ।( कुछ ग्रन्थोंमें गृहारम्भके लिये आषाढ़ एवं पौषको शुभ और कार्तिकको अशुभ बताया गया है । )
ईंट - पत्थरके घरमें मासदोषका विचार करना चाहिये । घास - फूस एवं लकड़ीका घर बनानेमें मासदोष नहीं लगता ।
( ६ ) द्वितीया, तृतीया, पंचमी, षठी, सप्तमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी और पूर्णिमा - ये तिथियाँ गृहारम्भके लिये शुभ फल देनेवाली हैं ।
प्रतिपदा दरिद्रताकारक, चतुर्थी धननाशक, अष्टमी उच्चाटन करनेवाली, नवमी धान्यनाशक तथा शस्त्रसे चोट पहुँचानेवाली, चतुर्दशी पुत्र व स्त्रियोंका नाश करनेवाली और अमावस्या राजभय देनेवाली है ।
( ७ ) सोम, बुध, गुरु, शुक्र, और शनि - ये वार गृहारम्भके लिये उत्तम हैं । रविवार और मंगलवारको गृहारम्भ ( भूमि खोदनेका कार्य ) कदापि नहीं करना चाहिये, अन्यथा अनिष्ट होनेकी सम्भावना है ।
( ८ ) घर, देवालय और जलाशय ( कुआँ, तालाब ) बनाते समय नींव खोदनेके लिये राहुकी दिशाका विचार करना आवश्यक होता है । किस राशिके सूर्यमें राहुका मुख, पुच्छ तथा पृष्ठ ( पीठ ) किस दिशामें रहता है - इसे निम्र तालिकासे जानना चाहिये -
उदारणार्थ - सिंह, कन्या अथवा तुला - राशिके सूर्यमें घरका निर्माण आरम्भ करना हो तो इस समय राहुका मुख ईशानमें तथा पुच्छ नैऋत्य है । मुख तथा पुच्छको छोड़कर पीठमें अर्थात् आग्नेय दिशामें नींव खोदना शुभ होगा । इसी प्रकार देवालय तथा जलाशयके निर्माणमें भी राहुकी पीठमें नींव खोदनी चाहिये ।
( ९ ) मार्गशीर्ष, पौष और माघ मासमें राहु पूर्वमें रहता है । फाल्गुन, चैत्र और वैशाख मासमें राहु दक्षिणमें रहता है । ज्येष्ठ, आषाढ़ और श्रावण मासमें राहु पश्चिममें रहता है । भाद्रपद, आश्विन और कार्तिक मासमें राहु उत्तरमें राहता है । राहुकी दिशामें स्तम्भ रखनेसे वंशका नाश, द्वार बनानेसे अग्निका भय, गमन करनेसे कार्यकी हानि और गृहारम्भ करनेसे कुलका क्षय होता है ।
( १० ) नींव खोदते समय भूमिके भीतरसे यदि पत्थर मिलें तो धन तथा आयुकी वृद्धि होती है । ईंट मिले तो धनप्राप्ति तथा समृद्धि होती है । धातु मिले तो वृद्धि होती है । लकड़ी मिले तो अग्निसे भय होता है । राख या कोयला मिले तो रोग होता है । भूसी मिले तो धनका नाश होता है । हड्डी मिले तो कुलका नाश होता है । कौड़ी मिले तो लड़ाई - झगड़ा एवं दुःख होता है । कपास मिले तो रोग व दुःखकी प्राप्ति होती है । खर्पर मिले तो कलह, लड़ाई - झगड़ा होता है । लोहा मिले तो मृत्यु होती है । भूमिमेंसे चींटी, मेंढक, साँप, बिच्छू आदिका निकलना अशुभ है ।
( ११ ) शिलान्यास सर्वप्रथम आग्नेय दिशामें करना चाहिये । फिर शेष निर्माण प्रदक्षिण - क्रमसे करना चाहिये । गृह - निर्माणकी समाप्ति दक्षिणमें नहीं होनी चाहिये, अन्यथा धनका नाश, स्त्रीमें दोष एवं पुत्रकी मृत्यु सम्भव है ।
( १२ ) ध्रुवतारेको देखकर या स्मरण करके नींव रखनी चाहिये । मध्याह, मध्यरात्रि तथा सन्ध्याकालमें नींव नहीं रखनी चाहिये । मध्याह्ल तथा मध्यरात्रिमें शिलान्यास करनेसे कर्ताका और धनका नाश होता है ।
( १३ ) शिलान्यासके लिये चौकोर एवं अखण्ड शिला लेनी चाहिये । लम्बी, छोटी, टेढ़ी - मेढ़ी, खण्डित, काले रंगकी एवं टूटी - फूटी शिला अशुभ तथा भयप्रद है ।
( १४ ) गृहारम्भके समय कठोर वचन बोलना, थूकना और छींकना अशुभ है ।