1. ॐ श्री साईंनाथाय नमः
:- ॐ श्री साईं बाबा को नमस्कार
2. ॐ श्री साईं लक्ष्मी नारायणाय नमः
:- ॐ जो लक्ष्मी नारायण के स्वरुप हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
3. ॐ श्री साईं कृष्णमशिवमारूतयादिरूपाय नमः
:- ॐ जो श्री कृष्ण, राम, शिव, मारुति आदि देवताओं के स्वरुप हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
4. ॐ श्री साईं शेषशायिने नमः
:- ॐ जो शेषनाग पर शयन करने वाले भगवान विष्णु के अवतार हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
5. ॐ श्री साईं गोदावीरतटीशीलाधीवासिने नमः
:- ॐ जो गोदावरी नदी के तट पर बसी "शीलधी" (शिरडी) में निवास करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
6. ॐ श्री साईं भक्तह्रदालयाय नमः
:- ॐ जो भक्तों के मन में विराजमान हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
7. ॐ श्री साईं सर्वह्रन्निलयाय नमः
:- ॐ जो सभी प्रणियों के मन में निवास करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
8. ॐ श्री साईं भूतावासाय नमः
:- ॐ जो समस्त प्राणियों में बसते हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
9. ॐ श्री साईं भूतभविष्यदुभवाज्रिताया नमः
:- ॐ जो भूत तथा भविष्य की चिंताओं से मुक्त करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
10. ॐ श्री साईं कालातीताय नमः
:- ॐ जो काल की सीमायों से परे हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
11. ॐ श्री साईं कालायः नमः
:- ॐ जो काल अर्थात समय के स्वामी हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
12. ॐ श्री साईं कालकालाय नमः
:- ॐ जो काल की सीमाओं से परे हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
13. ॐ श्री साईं कालदर्पदमनाय नमः
:- ॐ जो काल (मृत्युदेव) के अहंकार का नाश करते हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
14. ॐ श्री साईं मृत्युंजयाय नमः
:- ॐ जो मृत्यु को जीतने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
15. ॐ श्री साईं अमत्य्राय नमः
:- ॐ जो अमरत्व को पाये हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
16. ॐ श्री साईं मर्त्याभयप्रदाय नमः
:- ॐ जो मृत्यु के भय से रक्षा करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
17. ॐ श्री साईं जिवाधाराय नमः
:- ॐ जो समस्त जीवों के आधार हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
18. ॐ श्री साईं सर्वाधाराय नमः
:- ॐ जो समस्त ब्रह्माड़ के आधार हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
19. ॐ श्री साईं भक्तावनसमर्थाय नमः
:- ॐ जो भक्तों की रक्षा करने में समर्थ हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
20. ॐ श्री साईं भक्तावनप्रतिज्ञाय नमः
:- ॐ जो भक्तों की रक्षा करने हेतु प्रतिज्ञाबद्ध हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
21. ॐ श्री साईं अन्नवसत्रदाय नमः
:- ॐ जो अन्न और वस्त्र के दाता हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
22. ॐ श्री साईं आरोग्यक्षेमदाय नमः
:- ॐ जो आरोग्य और कल्याण प्रदान करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
23. ॐ श्री साईं धनमांगल्यप्रदाय नमः
:- ॐ जो धन तथा मांगल्य प्रदान करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
24. ॐ श्री साईं ऋद्धिसिद्धिदाय नमः
:- ॐ जो ऋद्धि, सिद्धि को देने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
25. ॐ श्री साईं पुत्रमित्रकलत्रबन्धुदाय नमः
:- ॐ जो पुत्र, मित्र, पति अथवा पत्नी और सम्बन्धी देने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
श्री साईं बाबा के 108 नामावली
साईं भक्तो ने बनाई यह नामावली जिसमे साईं को सभी देवी देवताओ से जोड़ कर अनुपम चित्रण किया गया है | साईं बाबा के महा मंत्र के साथ साथ इसका नित्य जाप करना भी साईं कृपा पाने समान है |