76. ॐ श्री साईं पुण्यश्रवणकीर्तनाय नमः
:- ॐ जिनका सतत् नाम स्मरण और कीर्तन सुनने से पुण्य की प्राप्ति हैं ऐसे श्री साईं बाबा को नमस्कार
77. ॐ श्री साईं तीर्थाय नमः
:- ॐ जो समस्त तीर्थों के साक्षात् स्वरुप हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
78. ॐ श्री साईं वासुदेवाय नमः
:- ॐ जो श्री वासुदेव के स्वरूप हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
79. ॐ श्री साईं सता गतये नमः
:- ॐ जो सज्जनों के गंतव्य हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
80. ॐ श्री साईं सत्परायणाय नमः
:- ॐ जो सत्य के पूर्णतया समर्पित हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
81. ॐ श्री साईं लोकनाथाय नमः
:- ॐ जो समस्त लोकों के प्रभु हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
82. ॐ श्री साईं पावनानधाय नमः
:- ॐ जो पावन पवित्र रूपधारी और दोष रहित हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
83. ॐ श्री साईं अमृतांशवे नमः
:- ॐ जो अमृत के एक अंश हैं उन अमृतमय श्री साईं बाबा को नमस्कार
84. ॐ श्री साईं भास्करप्रभाय नमः
:- ॐ जो दैदीप्यमान सूर्य के समान आभा वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
85. ॐ श्री साईं ब्रहमचर्यतपश्चर्यादिसुव्रताय नमः
:- ॐ जो ब्रहाचर्य, तपश्चर्य और अन्य सुब्रतों में स्थित हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
86. ॐ श्री साईं सत्यधर्मपराणाय नमः
:- ॐ जो सत्य और धर्म का पालन करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
87. ॐ श्री साईं सिद्धेश्वराय नमः
:- ॐ जो सभी सिद्धियों के स्वामी हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
88. ॐ श्री साईं सिद्धसंकल्पाय नमः
:- ॐ जिनका संकल्प सदैव सिद्ध होता हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
89. ॐ श्री साईं योगेश्वराय नमः
:- ॐ जो योग के इश्वर हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
90. ॐ श्री साईं भगवते नमः
:- ॐ जो समस्त दैविये गुणों के स्वामी हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
91. ॐ श्री साईं भक्तवत्सलाय नमः
:- ॐ जो भक्तों पर वात्सल्य का रस बरसाने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
92. ॐ श्री साईं सत्यपुरुषाय नमः
:- ॐ जो धर्मपरायण, सतपुरुष हैं उन ऐसे श्री साईं बाबा को नमस्कार
93. ॐ श्री साईं पुरुषोत्तमाय नमः
:- ॐ जो पुरषोत्तम अर्थात श्रीराम के अवतार हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
94. ॐ श्री साईं सत्यतत्वबोधकाय नमः
:- ॐ जो सत्य के तत्व का बोध कराने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
95. ॐ श्री साईं कामादिषडूवैरिध्वासिने नमः
:- ॐ जो समस्त सांसारिक इच्छाओं और छः विकारों (काम, क्रोध, मोहो, मद, मत्सर) का नाश करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
96. ॐ श्री साईं अभेदानन्दानुभवरप्रदाय नमः
:- ॐ जो भक्तों लो स्वयं में एकाकार कर उससे उत्पन्न आनन्द का अनुभव प्रदान करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
97. ॐ श्री साईं समसर्वमतसंमताय नमः
:- ॐ जो सभी धर्म समान हैं, ऐसी धारणा रखने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
98. ॐ श्री साईं दक्षिणामूर्तये नमः
:- ॐ जो शिव रुपी हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
99. ॐ श्री साईं वेंकटेशरमणाय नमः
:- ॐ जो भगवान विष्णु से प्रेम वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
100. ॐ श्री साईं अदभुतांतचर्याय नमः
:- ॐ जो अदभुत और अनन्त लीलाओं को करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
101. ॐ श्री साईं प्रपन्नार्तीहराय नमः
:- ॐ जो शरण में आये भक्तों के संकट का हरण करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
102. ॐ श्री साईं संसारसर्वदुखक्षरूपय नमः
:- ॐ जो संसार के समस्त दुखों का नाश करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
103. ॐ श्री साईं सर्वत्सिव्रतोपुखाय नमः
:- ॐ जो त्रिकालदर्शी और सर्वव्यापी हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
104. ॐ श्री साईं सर्वांतर्बहिः स्थिताय नमः
:- ॐ जो समस्त जीव और पदार्थों के अंदर और बाहर प्रतेक स्थान में स्थित हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
105. ॐ श्री साईं सर्वमंगलकराय नमः
:- ॐ जो समस्त जग का कल्याण करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
106. ॐ श्री साईं सर्वाभीष्टप्रदाय नमः
:- ॐ जो समस्त प्राणियों की कल्याणकारी इच्छायों को पूरा करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
107. ॐ श्री साईं रामरसतन्मर्गस्थानपनाय नमः
:- ॐ जो विभिन्न धर्मों के अनुयायियों को एकता और समानता के सूत्र में पिरोकर सन्मार्ग की स्थापना करने वाले हैं उन श्री साईं बाबा को नमस्कार
108. ॐ श्री साईं समर्थसद् गुरुसाईंनाथाय नमः
:- ॐ जो आत्मिक ज्ञान प्रदान करने वाले, पूर्ण सद् गुरु श्री साईं बाबा को नमस्कार
श्री साईं बाबा के 108 नामावली
साईं भक्तो ने बनाई यह नामावली जिसमे साईं को सभी देवी देवताओ से जोड़ कर अनुपम चित्रण किया गया है | साईं बाबा के महा मंत्र के साथ साथ इसका नित्य जाप करना भी साईं कृपा पाने समान है |