व्रत कथा और पूजन विधि

साईंबाबा के पूजन के लिए सभी दिनों में गुरुवार का दिन सर्वोत्तम माना जाता हैं| साईं व्रत कोई भी कर सकतें हैं चाहे बच्चा हो या बुजुर्ग या महिला|


श्री साई बाबा की पूजन

श्री साईं बाबा की पूजन उसी तरह है जिस तरह हम दुसरे देवी देवताओ की पूजा करते है | ऐसा माना जाता है की भगवान और गुरु तो सच्चे प्रेम से ही खुश हो जाते है | शिर्डी साईं बाबा पूजन वो बस यह चाहते है की उन्हें मानने वाला इंसान अच्छे दिल वाला सभी की सोचने वाला हो |

फिर भी हम आपके लिए शिरडी के साई बाबा की कुछ पूजा विधि बता रहे है|