व्रत कथा और पूजन विधि

साईंबाबा के पूजन के लिए सभी दिनों में गुरुवार का दिन सर्वोत्तम माना जाता हैं| साईं व्रत कोई भी कर सकतें हैं चाहे बच्चा हो या बुजुर्ग या महिला|


साईं बाबा का पवित्र स्नान

साईं बाबा की मूरत या फोटो को सबसे पहले आप त्रिमिद (पानी , दूध और दही ) का मिश्रण से स्नान करना चाहिए | फिर साफ़ पानी से पुनः स्नान कराकर साफ़ रेशमी कपडे से धीरे धीरे पोछना चाहिए |